उत्तर प्रदेश सरकार ने अंततः अपने अड़ियल रुख को बदलते हुए राहुल गाँधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी है. कुछ अन्य नेता और कार्यकर्ता भी उनके साथ जा सकेंगे.
उत्तर प्रदेश पुलिस क़ानून और व्यवस्था के एडिशनल डायरेक्टर जनरल प्रशांत कुमार ने कहा कि इन लोगों को 5 लोगों के समूह में लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी गई है. उन्होंने कहा कि किसी के घूमने-फिरने या किसी जगह पर जाने से रोकने की सरकार कोई मंशा नहीं है. जो बंधन लगाए गए थे, शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए थे.
वहीँ राहुल गाँधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लखनऊ पहुँच चुके हैं. वो यहाँ से पीड़ितों के परिवारों से मिलने लखीमपुर खीरी जाएंगे.
इससे पहले राहुल गाँधी ने कहा है कि किसानों पर सरकार का ये हमला एक सोचीसमझी योजना के तहत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पर इस बात का लगातार दबाव बना रही है दोषियों को जल्द से जल्द क़ानून की गिरफ्त में लिया जाय और त्वरित कार्रवाई हो.