जहां देश में अब तक 2,600 से ज्यादा ओमिक्रोन के मामले मिल चुके हैं वहीं कोविड के इस नए स्वरूप ओमिक्रोन की वजह से मौत की पहली रिपोर्ट सामने आई है. राजस्थान के उदयपुर में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित 72 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. देश में ओमिक्रोन से पहली मौत को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी पुष्टि की है. मृतक 15 दिसंबर को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था और तब से वो अस्पताल में ही भर्ती था. हालांकि मृतक को डायबिटिज, ब्लड प्रेशर समेत कई और बीमारियां भी थी.
खबरों के मुताबिक कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गाय था. इस दौरान व्यक्ति के जांच नमूने जीनोम सीक्वेंसिग के लिए भेजे गए थे. जीनोम सीक्वेंसिग के परिणाम 25 दिसंबर को आए और व्यक्ति ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया. इस बीच 21 दिसंबर को उसे कोविड निगेटिव पाया गया था. जानकारी के मुताबिक उस व्यक्ति को दोनों टीके लगाए गए थे और उसका कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं था. जीनोम सीक्वेंसिग के परिणाम आने के छह दिन बाद 31 दिसंबर की सुबह व्यक्ति की मौत हो गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि
उदयपुर में हुई मौत ‘तकनीकी’ रूप से ओमिक्रोन से सबंधित है. ओमीक्रोन से संक्रमित होने की रिपोर्ट आने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो गई थी. हमारे दिशानिर्देश कहते हैं कि अगर कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत होती है तो उसे कोविड-19 से हुई मौत माना जाता है. इसी प्रकार अगर व्यक्ति ओमिक्रोन से ग्रस्त पाया जाता है और भले ही इसका देर से पता चले, हम उसे ओमिक्रोन संक्रमण का मामला मानते हैं.
भारत में ओमिक्रोन के आंकड़ें
आपको बता दें, देश भर में ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है. ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी समेत तमाम राज्यों ने कई प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं. महाराष्ट्र और देश की राजधानी दिल्ली में नया वेरिएंट सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है. ये दो राज्य ही ओमिक्रोन संक्रमित राज्यों की लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 26 हो गई है.
