भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज आज से से शुरू हो रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद रोहित एंड कंपनी को इस सीरीज के लिए फेवरेट माना जा रहा है. टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके आई है. ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया ही सीरीज कि फेवरेट टीम है.
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर 37 रन बना लेते हैं, तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल के नाम दर्ज है. गुप्टिल ने 112 मैचों में 3,299 रन बनाए हैं. वहीं, रोहित 3,263 रन के साथ तीसरे स्थान पर आते हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली (3,296) हैं.
रोहित अगर इस मुकाबले में 34 रन भी बना लेते हैं, तो भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. विराट कोहली 3,296 रन के साथ रोहित से आगे हैं. कोहली को इस सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है. ऐसे में रोहित के पास रिकार्ड अपने नाम करने का अच्छा मौका है. वहीं इस सीरीज के रोहित सिक्सर किंग भी बन सकते हैं. रोहित ने अबतक टी-20 इंटरनेशनल में 154 छक्के लगाए हैं. इस सीरीज में अगर वे 12 छक्के लगाने में सफल रहे, तो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. ये रिकॉर्ड भी फिलहाल न्यूजीलेंड के ओपनर गुप्टिल (165) के नाम पर दर्ज है.