श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है. इस टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत और विराट कोहली नहीं हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में एक बार फिर मध्यक्रम रोहित की परेशानी बन सकता है, क्योंकि टीम में विराट और पंत जैसे बल्लेबाज नहीं हैं. हालांकि, सूर्यकुमार और वेंकटेश की शानदार फॉर्म उनके लिए राहत की बात है.

टीम में पांच ओपनिंग बल्लेबाज
भारतीय टीम में पांच खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टी-20 में पारी की शुरुआत करते हुए अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. इनमें ऋतुराज गायकवाड़, कप्तान रोहित शर्मा, वेंकटेश अय्यर, ईशान किशन और संजू सैमसन शामिल हैं. भारत की 18 सदस्यीय टीम में नौ गेंदबाज शामिल हैं. इसमें छह तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर शामिल हैं. हालांकि, गेंदबाजी रोहित के लिए चिंता का विषय नहीं होगी, क्योंकि सभी गेंदबाज अच्छी लय में हैं.
रोहित शर्मा और ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ईशान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. उन्हें फिर मौका देने से पहले रोहित को सोचना होगा. ईशान को मौका मिलने पर ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर बैठना होगा, जिन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. वहीं संजू सैमसन को तीसरे, सूर्यकुमार यादव को चौथे और श्रेयस अय्यर को पांचवें नंबर पर खिलाया जा सकता है. छठें नंबर पर वेंकटेश अय्यर और सातवें नंबर पर जडेजा को खिलाया जा सकता है. इसके बाद तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिन गेंदबाज को खिलाया जा सकता है.