पूर्व सूचना एवं प्रसारण एवं उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे को प्रधानमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है. खरे को दो साल के लिए कान्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्त किया गया है.
बिहार-झारखंड कैडर के 1985-बैच के IAS अधिकारी, अमित खरे ने दिसंबर 2019 में शिक्षा मंत्रालय के सचिव का पदभार ग्रहण किया था.
अमित खरे की नियुक्ति के कुछ ही समय के अंदर कैबिनेट ने 29 जुलाई 2020 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दे दी थी.
अमित खरे ने चारा घोटाला का खुलासा किया था. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में रहते हुए उन्होंने दूरदर्शन का विस्तार भी किया था.