फेसबुक में डाटा साइंटिस्ट के रूप में काम कर चुकी सोफी जेंग ने यह दावा किया है कि दिल्ली चुनावों के दौरान बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा कई फर्जी अकाउंट नेटवर्क चलाए जा रहे थे जिसमें से आप और कांग्रेस संबंधी नेटवर्क को तो हटाया गया लेकिन बीजेपी संबंधी नेटवर्क को ऐप से नहीं हटाया गया.
जेंग ने यह दावा करते हुए कहा कि – ” हमने 5 में से 4 फर्जी अकाउंट नेटवर्क को तो फेसबुक से हटा दिया लेकिन 5 वां नेटवर्क जो सीधे सीधे बीजेपी नेता से संपर्क में था, उसे नहीं हटाया जा सका.
सोफी जेंग ने आगे बताया कि 2019 के अंत में उन्होंने भारतीय राजनैतिक पार्टियों के 4 फर्जी अकाउंट नेटवर्क का पता लगाया जिसमें 2 बीजेपी और 2 कांग्रेस से संबंधित थे. कांग्रेस के दोनों और बीजेपी के एक नेटवर्क को हटा लिया गया. हालांकि, जब यह पता चला कि दूसरा नेटवर्क खुद एक बीजेपी नेता जो कि लोकसभा के सदस्य भी हैं, द्वारा स्वयं चलाया जा रहा था तो उसे नहीं हटाया जा सका और इस बारे में वो कुछ कर भी नहीं पाईं.
साथ ही साथ उन्होंने यह भी दावा किया कि जनवरी 2020 में उन्हें एक और फर्जी नेटवर्क का पता चला जो आम आदमी पार्टी के समर्थन में चलाया जा रहा था. इस नेटवर्क से जुड़े अकाउंट्स से यह दर्शाने की कोशिश की जा रही थी कि वे पहले बीजेपी समर्थक थे लेकिन उनसे हताश होकर बाद में वे आम आदमी पार्टी समर्थक बन गए. इस फर्जी अकाउंट नेटवर्क को भी हटा दिया गया. वे दावा करती हैं कि ये फर्जी अकाउंट नेटवर्क्स फरवरी 2020 में हुए दिल्ली विधासभा चुनावों को प्रभावित करने के लिए बनाए गए थें.