बीते शुक्रवार को नीति आयोग द्वारा जारी किए गए एक रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में देश के टॉप 5 जिलों में से चार जिलें बिहार के हैं. जारी रिपोर्ट के अनुसार पहले स्थान पर झारखंड के दुकमा के बाद अगले चार जिले मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, बांका और शेखपुरा हैं. ये चारों जिले बिहार के हैं. नीति आयोग ने बिहार के चार जिलों समेत झारखंड के दुमका को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए इन जिलों को परिवर्तन का चैम्पियन घोषित किया.
नीति आयोग ने ट्वीट किया कि ‘शिक्षा एक आत्मानिर्भर भारत के कारण को चैंपियन बनाने की कुंजी है. अक्टूबर 2021 के महीने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष पांच सबसे बेहतर आकांक्षात्मक जिलों को प्रस्तुत करते हुए बदलाव के चैंपियन को बधाई.’
शुक्रवार को ‘डेल्टा रैंकिंग’ जारी करते हुए नीति आयोग ने टॉप पाँच जिलों की लिस्ट जारी की. डेल्टा रैंकिंग को देश के छह विकासात्मक क्षेत्रों में 112 से अधिक महत्वाकांक्षी जिलों की ओर से की गई प्रगति के माप के रूप में मापा गया है. रैंकिंग के लिए स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास और बुनियादी ढांचा विकास क्षेत्रों को ध्यान में रखा गया था.
आयोग की ओर से कहा गया है कि शिक्षा आत्मनिर्भर भारत की महत्वपूर्ण कुंजी है. इसके साथ ही क्रमश: पांच जिलों दुमका, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, बांका और शेखपुरा को नीति आयोग ने अक्टूबर 2021 के लिए एसपिरेशनल जिला घोषित किया है. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने इस उपलब्धि पर खुशी का इजहार किया है. साथ ही, चारों जिलों के शिक्षाधिकारियों को इसके लिए बधाई दी है.