g-23 vs राहुल गांधी जंग बरकरार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कांग्रेस छोड़ने की बातों को खारिज किया है. बागी g-23 सदस्य तिवारी ने कहा कि, ‘मैंने कई बार ये बात पहले भी कही है कि हम कांग्रेस पार्टी में किराएदार नहीं हैं. हम हिस्सेदार हैं. कोई धक्का देकर निकालेगा तो बात और है. हमने अपनी जिंदगी के 40 साल पार्टी को दिए हैं, हमारे परिवार ने पार्टी के लिए खून बहाया है. ‘  

मनीष तिवारी ने अश्विनी कुमार के पार्टी छोड़ने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि, ‘जब भी कोई नेता कांग्रेस छोड़कर जाता है तो पार्टी का नुकसान होता है। आगे उन्होंने कहा कि राज्यसभा की एक सीट लोगों से बहुत कुछ करवाती है। मनीष तिवारी ने स्वीकार किया है कि यह गंभीर मुद्दा है. बातों ही बातों में उन्होंने कहा कि अगर सेखड़ी कांग्रेस छोड़ गए हैं, तो शायद इसके पीछे वे कोई सियासी लाभ ढूंढ रहे होंग. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह से उनके निजी रिश्ते हैं.

मनीष तिवारी अमरिंदर सिंह के करीबी हैं. अमरिंदर सिंह पार्टी छोड़ चुके हैं. मनीष तिवारी को स्तर प्रचारकों की सूची में जगह नहीं मिली है. राहुल गांधी इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं. क्या राहुल गांधी की नजर में g -23 के सदस्यों का कोई महत्व भी है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *