गायघाट उत्तर रक्षागृह मामले की जांच की रिपोर्ट शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट में पेश किया गया. मामले की जांच एसआईटी कर रही है. राज्य सरकार की तरफ से महाधिवक्ता ललित किशोर ने हाईकोर्ट को बताया कि एसआईटी ने उत्तर रक्षा गृह जाकर वहां रहने वाली महिलाओं से पूछताछ की. वहाँ उपलब्ध साक्ष्य, रिमांड होम में रहने वाली महिलाओं से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज और आने-जाने वाले व्यक्तियों की जानकारी दर्ज करने वाले रजिस्टर समेत कई अन्य वस्तुओं को जब्त किया गया है. जो जांच को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.
पूछताछ के दौरान ही अधीक्षक ने मोबाइल एसआईटी को दिया था. बिना सिम के मोबाइल की प्रस्तुति सूची भी बनाई गई है. पीड़िताओं का बयान पुलिस ने लिया. फिर उनके बयान को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष कलमबंद करवाया गया. दो पीड़िताओं में से एक ने मेडिकल जांच करवाने की सहमति नहीं दी. दूसरी पीड़िता की सहमति मिलने के बाद उसकी मेडिकल जांच करायी जा चुकी है. कोर्ट ने अनुसंधान की अगली प्रगति रिपोर्ट यानि अगली सुनवाई 27 मार्च को देने का निर्देश पटना पुलिस को दिया है.
पीड़िता के हाथों पर चोट के निशान
गाय घाट रिमाण्ड होम मामले में एसआईटी की जांच जारी है. सूत्रों के अनुसार पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट भी आ चुकी है. इसके अनुसार पीड़िता के हाथों पर चोट के निशान हैं. शरीर के अन्य हिस्से में भी कई जगह जख्म के निशान मिले हैं