ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 यानी वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2021 जारी कर दी गई है. 116 देशों की सूची में भारत का स्थान 101 नंबर पर है जो बहुत ही चिंताजनक है. भारत इस सूची में नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देश से भी पीछे है.
इसका अर्थ है कि भारत में भूख से मरने वालों की संख्या नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देश से भी ज्यादा है. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक भुखमरी की स्थिति इन देशों में भी चिंताजनक है. लेकिन नागरिकों को भोजन उपलब्ध कराने के मामले में इन देशों की स्थिति भारत से बेहतर बताई गई है.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स की ऑफिसियल वेबसाईट ने इस सूची को जारी करते हुए लिखा है कि 27.5 अंक के साथ भारत में भुखमरी की स्थिति बहुत ही गंभीर है.

पिछले साल के ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 107 देशों में भारत का स्थान 94 नंबर था.