साल 2021 अब जाने को है. वैसे तो ये पूरा साल कोविड के नाम रहा. भारत के साथ पुरी दुनिया में करोड़ों लोगों ने अपना परिवार खोया. ऑक्सीजन और अस्पतालों की कमी के बीच कई अन्य खबरों ने भी अपनी जगह बनाई.
1. किसान आंदोलन
तीन कृषि कानूनों के विरोध में लगभग 1 साल तक चले किसान आंदोलन को नवंबर महीने में सफलता मिली जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से माफी मांगते हुए तीनों कानूनों को वापस ले लिया था. इस आंदोलन के दौरान 700 से ज्यादा किसानों की जान चली गई. हालांकि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 1 दिसंबर को संसद में एक लिखित जवाब में कहा कि सरकार के पास किसानों की मौत का कोई आंकड़ा ही नहीं है. जिसके बाद सरकार की कड़ी आलोचना हुई और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने संसद के सामने सभी मृतक किसानों की सूची रखी थी.

इस आंदोलन के दौरान अक्टूबर महीने में एक हिंसक घटना हुई जिसमें 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर अपनी गाड़ी से किसानों को रौंदने का आरोप लगा था.
फिलहाल आरोपी आशीष मिश्रा पुलिस गिरफ्त में है और एसआइटी की टीम ने इस घटना को सोची-समझी साजिश माना है. आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों पर हत्या का मुकदमा चल रहा है.
2. बंगाल चुनाव
पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव की शुरुआत में तृणमुल कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर दिखी. ममता बनर्जी ने खेला होबे का नारा दिया तो वहीं बीजेपी की ओर से मिथुन चक्रव्रती ने मंच से अपनी फिल्मों के डायलाॅग बोले.

सियासत के तमाम दाँव-पेंच के बाद अंत में तृणमुल कांग्रेस को लगातार तीसरी बार जीत मिली और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनी.
हालांकि चुनाव के बाद यहाँ कई इलाकों में दंगे भी हुए जिसके लिए बीजेपी और टीएमसी ने एक-दूसरे को जिम्मेवार ठहराया.
3. कोरोना विस्फोट और ऑक्सीजन की कमी
पश्चिम बंगाल का पूरा चुनाव कोरोना पिक के दौरान चलता रहा. नेताओं ने अपनी रैलियों में लाखों लोगों की भीड़ जुटाई.
कोरोना की दूसरी लहर में देश की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो चुकी थी. देश के सभी इलाकों में अस्पताल, ऑक्सीजन और दवाओं की कमी से लोगों की मौत होने लगी.

देश में ऑक्सीजन की कमी से लाखों लोगों की मौत के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने राज्यसभा में कहा कि देश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत का आंकड़ा उन्हें राज्य सरकारों से प्राप्त नहीं हुई है.
4. पैंडोरा पेपर्स
पनामा पेपर्स के बाद संपत्ति छिपाने के मामले में पैंडोरा पेपर्स से चौकाने वाले खुलासे हुए. वर्तमान एवं पूर्व नेताओं समेत कई मशहूर हस्तियों के विदेश में संपत्ति छुपाने का खुलासा हुआ.
इस सूची में सचिन तेंदुलकर समेत भारत के 6 और पाकिस्तान के 7 राजनेताओं के नाम शामिल थे.

आईसीआईजे ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि सचिन समेत रिलायंस ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अंबानी, हीरा कारोबारी एवं भारत सरकार के द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए नीरव मोदी की बहन, भारतीय उद्यमी किरण मजूमदार शॉ के पति ने कर चुकाने से बचने के लिए नियमों को तोड़ा है.
5. ओलंपिक में नीरज चोपड़ा को गोल्ड
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रथम भारतीय के रुप में नीरज चोपड़ा को प्रसिद्धि मिली. अगस्त के महिने में आयोजित इस प्रतियोगिता में नीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंक कर एक नया कीर्तिमान बनाया. जिसके बाद कुछ दिनों के लिए वो मीडिया के चहेते बने रहे.

6. एयर इंडिया
अक्टूबर के महीने में भारी कर्ज में डूबे एयर इंडिया को सरकार ने टाटा ग्रुप को बेच दिया. ज्ञात रहे कि 68 सालों बाद एयर इंडिया दुबारा से टाटा ग्रुप के पास है. फाइनेंस मिनिस्ट्री के डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट ने इसकी डिल 18,000 करोड़ में तय की थी.

1932 में एयर इंडिया की स्थापना जेआरडी टाटा ने की थी.
7. अडानी के पोर्ट से ड्रग और आर्यन खान की गिरफ्तारी
2 अक्टूबर को मुंबई में एनसीबी के एक छापे में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पकड़े गए. एनसीबी ने उन पर ड्रग सेवन और ड्रग तस्करी का आरोप लगाया. आर्यन खान को 28 अक्टूबर को हाई कोर्ट से बेल आर्डर मिला. ये मामला एक लंबे वक्त के लिए मीडिया में छाया रहा.

हालांकि इस घटना के कुछ दिनों पहले ही गुजरात में अडानी के पोर्ट से 21 हजार करोड़ का ड्रग मिला था. लेकिन इस घटना को मीडिया में उतनी जगह नहीं मिल पाई जितनी आर्यन खान ड्रग केस को मिली.
8. मिस यूनिवर्स का खिताब भारत के नाम
साल के अंत में हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का ताज भारत के नाम किया. इजराइल के इलियट में आयोजित 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 के प्रीलिमिनरी स्टेज में हरनाज़ समेत 75 से ज्यादा प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था लेकिन टॉप 3 में तीन देशों की महिलाओं ने जगह बनाई थी.

हरनाज़ मूल रूप से पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. इनका पूरा नाम है- हरनाज़ कौर संधू. हरनाज़ पेशे से मॉडल हैं. हरनाज संधू ने मॉडलिंग के अलावा दो पंजाबी फिल्मों ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ में भी काम किया है. हरनाज ने 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया. इसके बाद 2019 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीतने के बाद फेमिना मिस इंडिया टॉप-12 में भी जगह बनाई थी.
9. अफगानिस्तान में तालिबान
जो बाइडेन की नई अमेरिकी सरकार ने अफगानिस्तान से अपनी सेना को वापस बुला लिया. जिसके बाद 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबानियों ने अपना कब्जा जमा लिया.

अफगानिस्तान में हालात बद से बदतर होते गए. लोग देश से निकलने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे. एक के बाद एक भयवाह वीडियो वायरल होते रहे.
फिलहाल अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार है और वहां महिलाओं की स्थिति चिंताजनक है.
10. बिहार की क्षेत्रीय मीडिया में छाए रहे तेजस्वी और मांझी
बिहार के नेता प्रतिपक्ष बिहार की क्षेत्रीय मीडिया में छाए रहे. पहले तो शराबंदी की पोल खोलने के कारण उनकी सक्रियता देखी गयी लेकिन साल के अंत में उनके सगाई और शादी की खबर ने यहां की मीडिया में जगह बनाये रखी.

साल के अंतिम महीने में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दलित-ब्राह्मण महाभोज का आयोजन किया. इस भोज के पहले, इसके दौरान और इसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामे चलते रहे.