बिहार में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन ने भी बिहार में पैर पसार लिए हैं. शहर में नए साल और क्रिसमस के बाद से कोरोना विस्फोट के हालात बन गए है. हर दिन तेज रफ्तार से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या ने सरकार के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता भी बढ़ा दी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन लगाया जा सकता है. इसी संबंध में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बिहार में लॉकडाउन पर फैसला कल की बैठक के बाद लिया जाएगा.
सोमवार को 15 से 18 साल के किशोरों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि उनका समाज सुधार अभियान अभी चल ही रहा है. बिहार में फिलहाल ऐसी स्थिति पैदा नहीं हुई है कि सब कुछ बंद कर दिया जाए. लेकिन बैठक में स्थिति का आकलन कर फैसला लिया जाएगा. जो भी फैसला लिया जाएगा वो केवल एक सप्ताह या पांच दिन के लिए लिया जाएगा. अपने समाज सुधार यात्रा के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी जनसभा या मीटिंग में सब लोगों को सुरक्षित रखा जाता है. उन्होंने आगे कहा, मेरी यात्रा में भीड़ बहुत अधिक होती है, यह सच बात है.

बिहार में कोरोना की स्थिति
आपको बात दें, बीते छह दिनों में कोरोना के केस में 750% की बढ़ोत्तरी हुई है. 28 दिसंबर को 47 कोरोना पॉजिटिव केस आए थे, तो दो जनवरी को 352 नए मामले सामने आ चुके थे. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 352 केस सामने आए हैं. इनमें से 142 केस पटना में मिले. पटना में नालंदा मेडिकल कॉलेज और पटना हॉस्पिटल के 87 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बिहार में अब तक कोरोना के 7,26,098 केस सामने आ चुके हैं. वहीं 9661 लोगों की मौत अभी तक कोरोना से हुई है. मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है. अब बिहार में नाइट कर्फ्यू लगेगा या लॉकडाउन, या सिर्फ थोड़ी सी सख्ती बढ़ेगी, इसका फैसला कल की बैठक में होगा.
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानकारी दी कि ओमिक्रॉन की जांच के लिए जिनोम सिक्वेंसिंग की व्यवस्था आज से आईजीआईएमएस में शुरू हो रही है. अब तुरंत इसका टेस्ट हो जाएगा और पता चल जाएगा की स्थिति क्या है.
देश में कोरोना की स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से एक्टिव केस में उछाल आया है. देश में एक्टिव केस की संख्या 1,45,582 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 10,846 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,42,95,407 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. मौजूदा वक्त में रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत है. संक्रमण दर की बात की जाए तो दैनिक संक्रमण दर 3.84 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.68 फीसदी है.
वहीं ओमिक्रोन के मामलों की बात करें तो सोमवार को ओमिक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 1700 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली ओमिक्रॉन से सर्वाधिक प्रभावित हैं.