इकनॉमिक टाइम्स ने इस क्षेत्र के जानकार लोगों के हवाले से लिखा है कि किसानों को बाजार मूल्य से कम कीमत पर खाद उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार खाद कंपनियों को 28,600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त मुआवजा देने की तैयारी में है.
खबरों के मुताबिक इस सप्ताह की शुरुआत में सर्दियों में बोई जाने वाली फसलों के लिए बढ़ी हुई सब्सिडी को मंजूरी दी जा सकती है. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में ये निर्णय लिया जा सकता है. डाई-अमोनियम फॉस्फेट पर फिक्स्ड सब्सिडी को अब 1,200 रुपये से बढ़ाकर 1,650 रुपये प्रति बैग किया जा रहा है।
किसानों के लिए उर्वरक खरीद के लिए मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं होगा.