पंजाब के पठानकोट में भारतीय सेना के कैंप के पास बीती रात एक ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है. भारतीय सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए यह ग्रेनेड हमला कैंप के त्रिवेणी गेट पर किया गया. हालांकि इस हमले में किसी के जख्मी होने की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन पठानकोट में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है.
बीती रात करीब एक बजे अज्ञात बाइक सवारों द्वारा त्रिवेणी गेट के पास ग्रेनेड से हमला किया गया. सूत्रों के मुताबिक स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल से ग्रेनेड के कुछ हिस्से भी बरामद किए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. फ़िलहाल पठानकोट की सभी पुलिस चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है. बता दें कि पंजाब का पठानकोट जिला भारतीय सेना के सर्वाधिक महत्वपूर्ण ठिकानों में से एक है. यहां पर भारतीय वायुसेना का स्टेशन, सेना का गोला- बारूद डिपो और दो बख्तरबंद ब्रिगेड व बख्तरबंद इकाइयां भी हैं.
पठानकोट के एसएसपी सुरिंदर लांबा ने कहा है कि “देर रात मोटर साइकिल पर कुछ लोग सवार होकर आए और सेना के त्रिवेणी द्वार गेट पर ग्रेनेड फेंका. बाइक पर कितने लोग सवार थे, वह किधर से आए, किधर गए, इसके बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं है. सेना के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं. उसी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. सभी नाकों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.”