नहीं रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में अकेले जीवित बचे थे

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने पूरे गर्व, पराक्रम और पेशेवर क्षमता के साथ देश की सेवा की थी. उनके निधन से मैं बेहद दुखी हूं: प्रधानमंत्री मोदी

बीते सप्ताह तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज निधन हो गया. बेंगलुरू के सेना अस्पताल में इनका इलाज चल रहा था. सात दिनों तक संघर्ष करने के बाद बेंगलुरु के अस्पताल में दम तोड़ दिया. देश भर में उनके दीर्घायु होने की दुआएं मांगी जा रही थीं, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए गहरा दुख हो रहा है, जिनकी आज सुबह 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में घायल होने के कारण मृत्यु हो गई. भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करता है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है.’

आपको बात दें, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास 8 दिसंबर को वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 11 लोगों की मौत हो गई थी. दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन अकेले जीवित व्यक्ति बचे थे, जबकि अन्य सभी की मौत हो चुकी थी. वहीं वरुण सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए थे.

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख और संवेदना व्यक्त की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने पूरे गर्व, पराक्रम और पेशेवर क्षमता के साथ देश की सेवा की थी. उनके निधन से मैं बेहद दुखी हूं. देश के लिए उनके अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संदेवनाएं. ओम शांति.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *