गुजरात: सामने आया ओमिक्रोन का तीसरा मामला, जामनगर में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि

कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वेरिएंट अब भारत में पैर पसारता जा रहा है. भारत में ओमिक्रोन का तीसरा मामला गुजरात में पाया गया है.

गुजरात के जामनगर में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का तीसरा मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति दो दिन पहले ही जिम्बाब्वे से भारत आया था. उसकी जांच रिपोर्ट जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. इसे भारत में ओमिक्रोन का तीसरा केस बताया जा रहा है. इससे पहले दो दिसंबर को कर्नाटक में दो केस मिले थे.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस तीसरे ओमिक्रोन संक्रमित व्यक्ति को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उसकी हालत स्थित बताई जा रही. इसके अलावा उसके संपर्क में आए लोगों को ट्रैस कर उनकी जांच की जा रही है. साथ ही उसकी यात्रा का पूरा रिकॉर्ड भी चेक किया जा रहा है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने प्रोटोकॉल के मुताबिक शख्स की पूरी पहचान उजागर नहीं की है.

गैरजिम्मेदार हो रहे विदेशों से आ रहे नागरिक

वहीं विदेशों से आ रहे नागरिक सरकार की चिंता तो बढ़ा ही रहे हैं बल्कि ऐसे लोग अन्य लोगों के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं. ऐसे में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने लोगों से अपील की है कि जो लोग विदेश से भारत आ रहे हैं वे जिम्मेदार बनें और अपना फोन न ही बंद करें और न ही नॉट रीचेबल हों. उन्होंने बताया लोग एयरपोर्ट पर अपना गलत नंबर लिखवा रहे हैं. विदेश से आए 297 लोगों में से 13 लोगों ने अपने गलत नंबर दर्ज करवाए हैं.

क्या होते हैं ओमिक्रोन के लक्षण?

ओमिक्रोन को लेकर बताए गए शुरुआती डेटा के मुताबिक, ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों को बहुत ज्यादा थकान, गले में खराश, मांशपेशियों में दर्द जैसी परेशानियां होती हैं. इसके अलावा पहले के मुकाबले स्वाद और गंध की क्षमता में कोई बदलाव नहीं देखा गया ह

भारत में कोरोना के आँकड़े

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में शनिवार को एक्टिव मामलों की संख्या 99 हजार 974 है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 70 हजार 530 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 3 करोड़ 40 लाख 53 हजार 856 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 126 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 73 लाख 63 हजार 706 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 126 करोड़ 53 लाख 44 हजार 975 डोज़ दी जा चुकी हैं.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *