56 साल के हुए ‘सलमान’, इत्तेफाक से 360 मिलियन डॉलर के नेट-वर्थ का सफर

बॉलीवुड में अपनी दबंग छवि के लिए मशहूर अभिनेता सलमान खान आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलमान खान हर साल अपना जन्मदिन पनवेल वाले फार्म हाउस पर ही मनाते है तो इस बार भी कुछ वैसा ही होने वाला था लेकिन रंग में भंग हो गया. जन्मदिन से ठीक एक रात पहले सलमान खान को सांप ने काट लिया वो भी 1 बार नही तीन-तीन बार. हालांकि 6 घंटे अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सलमान खान सही सलामत अपने घर लौट आये. अपने पिता और परिवार वालो से और साथ ही मीडिया से भी बातचित किये और बताये कि अभी में सुरक्षित हूँ.

फिल्मी कैरियर :

साल 1988 में इत्तेफाक से मिली सलमान खान को पहली फिल्म “बीवी हो तो ऐसी”. अब आपको ये बताते है कि बॉलीवुड के मशहुर अभिनेता को इत्तेफाक से ये फिल्म कैसे मिली. फिल्म के डायरेक्टर जेके बिहारी, रेखा के देवर के किरदार के लिए किसी न्यू-कमर को लेना चाहते थे. लेकिन पहले दिन ऑडिशन के लिए कोई नहीं आया. इसके बाद बिहारी बेहद मायूस हो गये थे और उन्होंने फैसला लिया कि अब जो भी उनके ऑफिस में सबसे पहले आएगा उसे फिल्म में ले लेंगे.

इत्तेफाक की बात यह हो गई कि पहले सलमान खान ही आ गये. फिर सलमान खान को ही उस किरदार के लिए रखा गया. उन्होंने सलमान खान से बोला पर पहले सलमान खान को मजाक लगा. फिर बाद में यकीन हो गया. इस फिल्म से सलमान खान को इतनी कामयाबी नहीं मिली. इस पर सलमान ने अपने पिता से बातचित के दौरान कहा कि आप अपनी एक फिल्म में मुझे मौका दीजिए इस पर उनके पिता ने कहा, “इंदौर से मुंबई आकर मैंने कभी घोड़े पर पैसे नहीं लगाए, फिर गधे पर कैसे लगा सकता हूं”.

सलमान खान को लोकप्रियता मिली सूरज बड़जात्या की फिल्म “मैंने प्यार किया” से. इस फिल्म में सलमान खान असिस्टेंट डायरेक्टर बनना चाहते थे. इस फिल्म के बाद सलमान खान ने बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दी. जैसे हम आपके है कौन, हम साथ साथ है, प्रेम रतन धन पायो और भी बहुत सारी फिल्में है. “हम आपके हैं कौन” भारत की पहली 100 करोड़ का बिजनेस करने वाली फिल्म थी.

“प्रेम कनेक्शन”

सलमान खान का प्रेम कनेक्शन भी बहुत लाजवाब हैं. “मैंने प्यार किया” में जब से सलमान खान का नाम “प्रेम” पड़ा. तब से सूरज बड़जात्या जब भी अपने फिल्म में लेते हैं तो उनका नाम “प्रेम” ही रखते हैं. सलमान एक या दो में नहीं बल्कि 15 फिल्मों में “प्रेम” बन चुके हैं. आज सलमान खान के करोड़ों फैंस हैं.

ये है सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में:
  • टाइगर जिंदा है : 339 करोड़.
  • बजरंगी भाईजान : 320 करोड़.
  • सुल्तान : 300.45.
  • किक : 231.85
  • भारत : 211.
  • प्रेम रतन धन पायो : 210

अभी जितना सलमान खान के चाहने वाले है शायद ही किसी और के भी है. सलमान खान की लोकप्रियता सिर्फ भारत में ही नही देश के अन्य हिसो में भी है. सोशल मीडिया के मुताबिक, सलमान खान की नेट वर्थ लगभग 360 मिलियन डॉलर है. भारतीय पैसों में लगभग 2304 करोड़ की कुल संपत्ति के मालिक हैं. सलमान खान की कमाई का मुख्य जरिया फिल्में ही हैं. सलमान खान एक फिल्म के लिए लगभग 60 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *