हार्दिक पंड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा रोका गया, जहाँ उनसे 05 करोड़ की दो घड़ियाँ जब्त की गई थी.
कहा जाता है कि शौक बड़ी चीज है, मगर कभी कभी लोग अपने शौक के चक्कर में मुसीबत के गले पड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के साथ. जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में हिस्सा लेने के बाद बाद दुबई से भारत लौटी थी.
कस्टम विभाग द्वारा जब्त की गई घड़ियों की कीमत 05 करोड़ बताई जा रही है. मौके पर हार्दिक पंड्या के पास किसी भी प्रकार के दस्तावेज ना होने कि वजह से उनके लिए मुसीबतें बढ़ गई. वहीं ट्वीट के माध्यम से हार्दिक पंड्या ने सफाई पेश करते हुए कहा कि कस्टम विभाग ने मुझसे दस्तावेज मांगे हैं. मैं सभी बिल और दस्तावेज देने के लिए तैयार हूँ. मैं सरकार के सभी एजेंसियों का सम्मान करता हूँ. विभाग द्वारा घड़ियों का वैल्युएशन करने के बाद जो भी टैक्स बताया जाएगा उसे अदा करने के लिए भी तैयार हूँ. साथ ही पंड्या ने कहा कि सोशल मीडिया पर ये अफवाह है कि घड़ियों की कीमत 05 करोड़ है जबकि घड़ी की वास्तविक कीमत 1.5 करोड़ रुपए है.
आपको बात दें हार्दिक पंड्या का वर्ल्ड कप का सफर भी कुछ खास नहीं रहा. वर्ल्ड कप में पंड्या 5 मैचों की 3 पारियों में 69 रन ही बना पाए थे. खराब प्रदर्शन कि वजह से हार्दिक को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज के लिए बने टीम में जगह नहीं मिली. ऐसे मे जहाँ एक तरफ खराब प्रदर्शन की मार झेल रहे थे वहीं अब कस्टम विभाग द्वारा जब्त किए गए घड़ियों के मामले के बाद फैंस भी सोशल मीडिया के माध्यम से पंड्या पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.