पाकिस्तान सुपर लीग में हारिस राऊफ ने साथी खिलाड़ी कामरान गुलाम को जड़ा थप्पड़

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 विवादों को लेकर चर्चा में है. अब एक और विवाद सामने आया है. सोमवार को पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ ने अपने साथी खिलाड़ी कामरान गुलाम को थप्पड़ मार दिया. उन्होंने विकेट लेने के बाद ऐसा किया.  

इससे पहले कामरान गुलाम ने पेशावर जाल्मी के हजरतुल्लाह जजई का कैच छोड़ दिया था.  जजई ने हारिस राउफ की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करने की कोशिश की थी.  गुलाम गेंद को कैच नहीं कर पाए थे.  हालांकि इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर फवाम अहमद ने अच्छा कैच पकड़कर मोहम्मद हारिस को पविलियन भेज दिया. जैसे ही सेलिब्रेशन चल रहा था, गुलाम राउफ के पास जश्न मनाने पहुंचे और इसके बाद राउफ ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.

अब यह देखना बाकी है कि क्या हारिस राउफ को मैदान पर अपनी इस हरकत के लिए कोई परिणाम भुगतना पड़ेगा.  2016 पीएसएल में वहाब रियाज ने अहमद शहजाद से भिड़ गए थे. अहमद ने बाएं हाथ के इस पेसर को भड़काया था और इसके बाद रियाज उन्हें लगभग पीटने पहुंच गए थे. हालांकि मामला बढ़ने से पहले ही बीच-बचाव कर दिया गया था. शहजाद पर मैच फीस की 30 पर्सेंट और रियाज पर 40 पर्सेंट जुर्माना लगाया गया था.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *