कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रान ने भारत में दस्तक दे दी है. देश में दो लोग ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं, इनके संपर्क में आए पांच अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
कल भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से दो मरीज संक्रमित पाए गए हैं. जिसकी पुष्टि खुद भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है. अब नई जानकारी के अनुसार इनके संपर्क में आए पांच अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि अभी उनके स्ट्रेन की पुष्टि नहीं हुई है. जीनोम सेक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा गया है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनमें कोई कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित तो नहीं.
चिंता की बात!
कर्नाटक सरकार के मुताबिक, ओमिक्रोन से संक्रमित 66 साल का विदेशी नागरिक 20 नवंबर को बेंगलुरु आया था और 27 नवंबर को दुबई लौट चुका है. 24 लोग उसके सीधे संपर्क में आए थे और 240 सेकेंडरी कॉन्टैक्ट्स थे. सभी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. लेकिन चिंता बेंगलुरु में ही मिले दूसरे मरीज को लेकर है जो 46 साल के स्थानीय डॉक्टर हैं और उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. ये शख्स 22 नवंबर को ओमिक्रोन पॉजिटिव पाया गया था, इसके 13 प्राइमरी कॉन्टैक्ट्स में 3 और 205 सेकेंडरी कॉन्टैक्ट्स में 2 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं.
कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के दो मामले सामने आने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस. बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बेंगलुरू में शुक्रवार को इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक में अगले कदमों के बारे में चर्चा करेंगे. कोरोना वायरस को लेकर सरकार नयी गाइडलाइन जारी करेगी
आपको बात दें, अब तक कोरोना के इस नए अवतार ओमिक्रोन के 29 देशों में 373 केस मिल चुके हैं. सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज की पहचान की गई थी. भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मद्देनजर देश भर के हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी निगरानी की जा रही है.
भारत में कोरोना के आंकड़ें
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9,216 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,15,757 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 99,976 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 391 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,70,115 हो गई है.