फट चुका है ओमिक्रोन बम? भारत मे अबतक 21 संक्रमित

एक बार फिर अब यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या देश फिर से लॉकडाउन जैसी पाबंदियों की ओर बढ़ रहा है ?

कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट भारत में तेज़ी गति से अपने पैर पसार रहा है. पहले दो केस के बाद अब तक कुल 21 ओमिक्रोन संक्रमित की पुष्टि की जा चुकी है. अब तक जयपुर, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन वैरिएंट पहुंच चुका है. महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हो गई है. रविवार को 7 नए मामले सामने आए. वहीं राजस्थान के जयपुर में ओमिक्रोन वैरिएंट के अब तक सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. यहाँ से 9 मरीज सामने आए हैं.

कहाँ कितने ओमिक्रोन संक्रमित

देश में पहला और दूसरा ओमिक्रोन का केस कर्नाटक के बैंगलुरु में मिला था. इसके बाद तीसरा केस गुजरात में मिला. इसके बाद दिल्ली में एक और अब जयपुर में कुल 9 तथा महाराष्ट्र में कुल 8 मिलाकर टोटल 21 ओमिक्रोन संक्रमितों कि पुष्टि कि जा चुकी है. जयपुर में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित नौ लोगों के बारे में बताया जा रहा है कि परिवार के चार लोग कुछ दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे. इसके बाद परिवार के नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिनके सैंपल की जीनोम सिक्वेसिंग में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई. वहीं रविवार शाम को ही महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के अबतक कुल 8 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र के पुणे में एक ही परिवार के 6 लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है.

केंद्र सरकार ने जारी किए गाइडलाइन

भारत मे ओमिक्रोन बहुत तेज रफ्तार से बढ़ने लगा है. भारत में 2 दिसंबर को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया था और 6 दिसंबर तक इस वेरिएंट के 21 मरीज मिल चुके हैं. देश के कई हिस्सों में मरीज मिलने से चिंता बढ़ गई है. ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. केंद्र सरकार ने ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल को ‘जोखिम वाले देशों’ की सूची में शामिल किया गया है.

गाइडलाइन में कहा गया है कि ‘जोखिम वाले देशों’ से आने वाले यात्रियों को आरटी-पिसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य है और उन्हें परिणाम आने के बाद ही हवाई अड्डे से जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा अन्य देशों से आने वाले दो प्रतिशत यात्रियों की जांच की जाएगी और इस जांच के लिए किसी भी यात्री के नमूने लिए जा सकते हैं.

भारत में कोरोना के आंकड़े

भारत में कोविड-19 के ताजा आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं. सोमवार को ताजा अपडेट के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटे की अवधि में 8,306 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए. इसके साथ ही देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 3 करोड़ 46 लाख 41 हजार 561 हो गई है, जबकि एक्टिव केस घटकर 98,416 रह गए, जो 552 दिनों में सबसे कम है. सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 211 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हुई है. इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,73,537 हो गई है. 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 739 केस की कमी दर्ज की गई है. इसके अलावा, राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.35 प्रतिशत दर्ज की गई है. राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोरोना वायरस के खिलाफ 127.93 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *