दिन भर की प्रमुख खबरें

सिद्धू पर उनकी बहन ने लगाए कई गंभीर आरोप

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर उनकी बहन ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनकी बड़ी बहन सुमन तूर ने उन पर अपनी मां को बुढ़ापे में ‘पैसे की खातिर’ छोड़ने का आरोप लगाया है. अमेरिका में रहने वाली सुमन तूर ने नवजोत सिद्धू को ‘क्रूर इंसान’ भी बताया. सिद्धू की अमेरिका में रहने वाली बहन सुमन तूर ने आरोप लगाया कि 1986 में उनके पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने (सिद्धू) अपनी बूढ़ी मां को छोड़ दिया और बाद में 1989 में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बेसहारा महिला के रूप में उनकी मृत्यु हो गई.

दिल्ली के विवेक विहार में महिला का अपहरण और गैंगरेप

दिल्ली के विवेक विहार में एक महिला के अपहरण के बाद उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. आज तक की खबर के मुताबिक आरोपियों के घर की महिलाओं ने पीड़िता के चेहरे पर कालिख पोत दी और गले में जुते की मामला पहना दी. इस मामले में 2 नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया गया है और सीसीटीवी कैमरे की मदद से करीब 15 लोगों की पहचान की गई है.

हामिद अंसारी की असहिष्णुता वाले बयान पर किरेन रिजिजू का आया बयान

पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने गणतंत्र दिवस को एक बयान दिया था जिसमें कहा था कि भारत में असहिष्णुता बढ़ रही है. वर्चुअल माध्यम से एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत अपने संवैधानिक मूल्यों से दूर जा रहा है.

इसके जवाब में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि वो गलत है. उन्होंने कहा कि “मैं अल्पसंख्यक समाज से आता हूँ और गर्व से कह सकता हूँ कि भारत अल्पसंख्यकों के लिए सबसे सुरक्षित राष्ट्र है.

मुंगेर में बिहार सरकार ने शराबियों की 96 गाड़ियों को 50 लाख में बेचा

बिहार सरकार को शराबबंदी से भले ही भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा हो लेकिन शराबियों के वाहन को बेच कर सरकार मोटा पैसा बना रही है.

मुंगेर में बिहार सरकार ने शराबियों की 96 गाड़ियों को 50 लाख में बेचा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *