बीते दिनों देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते दिखाई दे रहे थे, लोग निश्चिंत हो रहे थे मगर कुछ दिनों से कोरोना के मामले फ़िर से बढ़ने लगे हैं. पिछले 9 दिनों में देश भर में कोरोना मृत्यु दर में 121% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जहां 15 नवंबर को 197 लोगों को मृत्यु कोरोना से हुई थी वहीं 23 नवंबर तक यह आकंड़ा 437 तक पहुंच गई.
केंद्र सरकार हालात का जायजा लेते हुए तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर अलर्ट हो चुकी है. स्वस्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को 13 राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोरोना जांच की घटती संख्या पर अपनी चिंता जाहिर की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बंगाल, गोवा, जम्मू और कश्मीर, केरल, लद्दाख, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, राजस्थान और सिक्किम को पत्र लिखा है.
इन 13 राज्यों को पत्र लिखकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जांच खासकर आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया है. भूषण ने कहा है, टेस्ट नहीं होने से कोरोना संक्रमण के असली खतरे का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने राज्यों को जांच में 70 प्रतिशत आरटी-पीसीआर को रखने के पुराने निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की भी सलाह दी है.
एक तरफ जहां सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है वहीं बढ़ते प्रदूषण के साथ लोगों में श्वसन संबंधी गंभीर लक्षणों की बारीकी से निगरानी करने के लिए सभी राज्यों को सचेत किया गया है.