कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
मार्च से मई महीने के बीच ऑक्सीजन की कमी के कारणों की पड़ताल के लिए याचिका दी गयी है. दिल्ली के एक नागरिक द्वारा दी गयी याचिका की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में दो जजों – जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और बी वी नागरथन की पीठ सुनवाई करेगा.
दिल्ली के एक नागरिक द्वारा दी गयी याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि सीबीआई या किसी और जांच एजेंसी से सुनवाई हो, जिसकी मोनेटरिंग सीधे कोर्ट करें. इस याचिका में यह भी मांग की गयी है कि इसके लिए एक आयोग गठन हो जिसकी अध्यक्षता हाईकोर्ट के रिटायर्ड मुख्य न्यायधीश करें. साथ ही इस याचिका में आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य मंत्रालय की भूमिका पर सवाल उठाया गया है.
कोरोना के दौरान मेडिकल ऑक्सीजन कमी के कारण भारत में लगभग चालीस लाख लोग मारे गए थे.