हृदय संबंधित बीमारियों का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल महावीर हार्ट हॉस्पीटल में अब बड़े उम्र के हृदय रोगियों के हार्ट का भी ऑपरेशन होगा.
मैक्स हाॅस्पीटल, साकेत के हार्ट सर्जन डॉ. कुमार आदित्य ने पूर्णकालिक हार्ट सर्जन के रूप में महावीर हार्ट हॉस्पीटल में योगदान दिया है. जीबी पंत और मैक्स अस्पतालों में कुल सात वर्षों तक सैकड़ों हार्ट सर्जरी कर चुके डाॅ. कुमार आदित्य कार्डियक वैस्कुलर सर्जन हैं. अपने स्कूली जीवन में उन्होंने नेतरहाट स्कूल से पढ़ाई की है. हार्ट के ऑपरेशन के अलावा वे पैर की नसों के ब्लाॅकेज का भी इलाज करते हैं.

महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर हार्ट हॉस्पीटल में बच्चों के हृदय संबंधित बीमारियों का इलाज एवं ऑपरेशन कुशलतापूर्वक हो रहा है. वयस्कों का भी इलाज हो रहा था लेकिन अब दूसरे हार्ट सर्जन के आने से अब सभी उम्र के हार्ट मरीजों का इलाज और ऑपरेशन रियायती दरों पर होगा.