मुंबई में क्रूज़ ड्रग्स मामला अभी उफान पर ही हैं एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुंबई पोर्ट पर रेड किया और मूंगफली के तेल की खेप से 25 किलोग्राम हेरोइन ज़ब्त किता है. बाजार में इस हेरोइन की कीमत 125 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. डीआरआई का मानना है कि ड्रग्स की यह खेप एक बड़े सिंडिकेट का हिस्सा है.
इस बड़ी खेप की बरामदगी के बाद जांच-पड़ताल चल रही है और खबर आने तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्त में लिए गए आदमी का नाम जयेश सांघवी, जो एक कारोबारी है. इसकी उम्र 62 साल बताई जा रही है. सांघवी पर आरोप कि उसने मूंगफली के तेल में छुपकर यह खेप एक कंटेनर में मंगवाई थी. यह कंटेनर ईरान से आया है, ऐसा बताया जा रहा है.
सांघवी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की तहत मुकदमा दर्ज़ कर दिया गया है. अदालत ने उसे 11 अक्टूबर तक की हिरासत में भेज दिया है. एक कंटेनर से इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स मिलने के बाद डीआरआई की टीम अन्य कंटेनरों की भी तलाशी में जुट गई है.