बर्बाद हो गई होली, अब और नहीं मोदी सरकार: BJP पर RJD का पोस्टर अटैक, गैस कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध

पटना| होली से पहले घरेलू और कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी से आम जनता की कमर टूट गई है। बढ़ती महंगाई को लेकर आरजेडी ने बीजेपी पर पोस्टर वार किया है। और केंद्र सरकार को महंगाई के लिए घेरा है।

पटना में राजद कार्यालय के पास एक पोस्टर लगा है। ये पोस्टर घरेलू गैस सिलेंडर में की गई बढ़ोतरी के विरोध में है। पोस्टर का शीर्षक है- ‘मोदी जी का अमृतकाल’।

महंगाई पर आरजेडी का पोस्टर

पोस्टर में सिलेंडर के सामने आम महिला की हालत महंगाई से बदहाल दिखायी गई है। महिला कहती हुई दिख रही है- ‘कब तक झेलेंगे कमरतोड़ महंगाई की मार, हर चीज हो गई है खरीदने की क्षमता के पार, बर्बाद हो गई होली और सारे तीज त्योहार, अब और नहीं चाहिए मोदी सरकार।’ वहीं सिलेंडर पर लिखा है कि क्योंकि गैस भी कमी सस्ती थी।

गौरतलब है कि हाल ही में घरेलू सिलेंडर 50 रूपए और कमर्शियल सिलेंडर 350 रूपए महंगा हो गया है। कॉमर्शियल गैस की कीमत में इतनी अधिक बढ़ोतरी का असर मिठाइयों की कीमतों पर पड़ेगा। जिसको लेकर आरजेडी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

वहीं बिहार का बजट सत्र भी जारी है। जहां विपक्ष कानून व्यवस्था, रोजगार, स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों पर नीतीश सरकार पर हमलावर है। तो वहीं आरजेडी और जदयू महंगाई समेत कई मुद्दों पर बीजेपी और केंद्र सरकार को घेर रहे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल तैयार हैं। और एक-दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *