घाटी में खूनी संघर्ष का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शनिवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित साह स्वयं ही घाटी पहुंचेंगे. गृहमंत्री आज श्रीनगर पहुचेंगे और अगले तीन दिनों तक रुक कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और मंत्री, पंचायत सदस्यों और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे.
खबरें ये भी है कि अमित साह यहाँ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसके लिए सभी जिलाध्यक्षों को निमंत्रण दिया गया है.
ज्ञात रहे कि इस महीने घाटी में 11 आम नागरिक आतंकियों के निशाने पर रहे हैं. जिनमें 3 बिहार के प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं. इसके साथ ही आतंकियों से मुठभेड़ में सैनिकों की भी शहादत हो रही है.
अनुच्छेद 370 हटने के बाद गृहमंत्री की घाटी में ये पहली यात्रा है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब तक लगभग 77 नागरिकों और 138 सैनिकों से भी अधिक की मौत हो चुकी है.
अब सवाल है कि घाटी में लगातार चल रहे खून-खराबे पर गृहमंत्री के इस दौरे का कितना प्रभाव पड़ेगा?
ये भी पढ़ें: तीन प्रवासी मजदूरों की हत्या, 370 हटने के बाद भी नहीं थमा खूनी संघर्ष