शनिवार को देहरादून में आयोजित अपनी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को नमाज़ पढ़ने के लिए छुट्टी दिए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेसी नए कपड़े सिलवा लेते हैं. नेशनल हाईवे जाम करके नमाज़ पढ़ी जाती है. शाह ने कांग्रेस को वादाखिलाफी और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी देवभूमि का विकास नहीं कर सकती है.
शाह ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार और घोटाला करने वाली पार्टी बताया है और कहा कि कांग्रेस किसी भी राज्य का विकास नहीं कर सकती है. ना तो वो गरीबों के बारे में सोच सकती है और ना ही अच्छे प्रशासन के बारे में. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अच्छा प्रशासन और विकास केवल मोदीजी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ही कर सकती है. उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने के बाद ही यहां विकास की बयार आई.
भाजपा चुनावों में सांप्रदायिक कार्ड खेलने के लिए जानी जाती है. इस बार भी अपने भाषण में गृह मंत्री ने सड़क पर नमाज़ पढ़ने पर सवाल उठाकर चुनावी माहौल को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की है.