नेटफ्लीकस वेब सीरीज ‘स्क्वीड गेम्स’ ने रीलिज के कुछ हीं दिनों के भीतर एक ऐसा मकाम पा लिया है जो कि बहुत मुश्किल से किसी भी शो को मिलता है.
17 सितंबर 2021 को रिलीज हुई यह सीरीज दक्षिण कोरियन सरवाइवल ड्रामा टेलीविजन शो है. यह शो पैसों की तंगी से जूझ रहे सैकड़ों प्रतियोगी जो कि बच्चों के खेल में एक आकर्षक पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करने का निमंत्रण स्वीकार करते हैं, लेकिन उसमें लगे दांव घातक होते हैं, और इसी प्रकार शो में धीरे-धीरे खेल कठिनाईयां बढ़ती हैं और खेल दिलचस्प हो जाता है.
इस शो को दक्षिण कोरिया के निर्देशक और पटकथा लेखक ‘ह्वांग दांग-ह्यूक’ ने बनाया है, माना जाता है कि निर्देशक ‘ह्वांग दांग’ ने यह कहानी कइ साल पहले लिखी थी लेकिन लगभग 10 स्टुडियो से अस्वीकृति मिलने के बाद और इतने वर्ष की मेहनत और लगन के बावजूद की नामंजूरी मिलने के साथ ही , पैसों की तंगी होने लगी और उन्हें अपना लैपटॉप तक बेचना पर गया था.
लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कोशिश करते रहें, अंतः आज उनकी लिखी कहानी लोग खुब पसंद कर रहें हैं और यह शो आज की तारीख में सबसे प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय शो बन गया है.
इस शो के कलाकारों को बहुत सराहा जा रहा है जिसमें मुख्य किरदार निभाने वाले ‘ली जंग-जए’, ‘पार्क हाए सो’, ‘वाई हा-जून’, ‘होयेन जंग’, ‘येंग-सु ओह’, ‘अनुपम त्रिपाठी’ के काम को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. शो में काम करने वाले ‘अनुपम त्रिपाठी’ जो कि भारतीय अभिनेता हैं किंतु उन्होंने कई कोरियन टेलीविजन शो में भी काम किया है, इस शो में निभाए गए इनके किरदार को बहुत पसंद किया जा रहा है, एक इंटरव्यू में उनसे शो के इतने ज्यादा प्रसिद्ध होने पर उनका क्या कहना है? , तो उन्होंने खुशी जाहिर कर यह बताया कि ‘कभी सोचा भी नहीं था कि इस शो को इतना प्यार मिलेगा’. उन्होंने यह भी कहा कि वे आने वाले समय में भारतीय सिनेमा में अवश्य काम करना चाहेंगे.
पिछले वर्ष दक्षिण कोरिया की फिल्म ‘पैरासाइट’ को ऑस्कर मिलने के साथ ही कोरियन सिनेमा को विश्व स्तर पर एक नया स्थान मिला था, और स्क्वीड गेम्स की सफलता के बाद यह स्थान और शीर्ष पर चला गया है।