फिल्म ‘अतरंगी रे’ कितनी अतरंगी है?

कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो देखकर आपको लगता है कि ये क्या अजब चीज मेरे सामने हो रही है! सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष जैसे स्टार अभिनेताओं वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ की रिलीज से पहले ही डायरेक्टर आनंद एल राय ने कहा था कि यह फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि इसका नाम ऐसा क्यों है.

‘अतरंगी रे’ सही में काफी ‘अतरंगी’ है. फ़िल्म की कहानी में कुछ भी नया नहीं है. फ़िल्म लव ट्राएंगल जैसा लगता है.

‘अतरंगी रे’ कहानी है बिहार की रिंकू सूर्यवंशी (सारा अली खान) जो तेज तर्रार बिंदास टाइप की लड़की है और जो सज्जाद अली खान (अक्षय कुमार) नाम के शख्स से प्यार करती है. 24 साल की रिंकू 21 बार अपने घर से भाग चुकी है लेकिन हर बार पकड़ी जाती है. रिंकू के मां-बाप नहीं हैं और वह अपनी नानी के घर में रहती है.

बचपन से लेकर 24 साल की उम्र तक रिंकू ने नानी से पिटाई खाई है लेकिन अपने प्रेमी सज्जाद अली खान का नाम उन्हें नहीं बताया. रिंकू की हरकतों को देखते हुए नानी उसका जबरन ब्याह करने का फैसला कर लेती है. नानी ऐलान करती है कि ”दो दिन में कोई भी दो पैर पर चलने वाला लड़का लेकर आओ और इस लड़की को निकालो. जात-पात, धर्म कोई भी हो, बस शहर से बाहर का होना चाहिए. ये लड़की अब हमें बिहार में दिखनी नहीं चाहिए.”


फिर क्या था रिंकू के घरवाले दूल्हे की तलाश में निकलते हैं और हमारे हीरो एस वेंकटेश विश्वनाथ अय्यर उर्फ विशु (धनुष) को जबरन उठा लाते हैं. उसे लाफिंग गैस सुंघाई जाती है और फिर हो जाता है ‘दुनिया का सबसे खूबसूरत दूल्हा’ तैयार. जबरन शादी के बाद रिंकू इस बात का ऐलान विशु के सामने कर देती है कि ‘हम नहीं मानते इस जबरदस्ती की शादी को’. दूसरी तरफ विशु खुद अपनी गर्लफ्रेंड से होने वाली अपनी शादी की फ़िक्र कर रहा है.

ऐसे में दोनों के बीच डील होती है कि विशु अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करेगा और रिंकू अपने प्रेमी के साथ चली जाएगी, लेकिन चीजें इतनी आसानी से हो जाती तो फिर फिल्म पूरी कैसे होती! इसीलिए डाइरेक्टर आनंद एल राय ने इस फिल्म को एक अतरंगी ट्विस्ट दिया है जो दर्शकों को जरूर हैरान करेगा.

सारा को फिल्मों में रोना नहीं आता

अक्षय कुमार का वही पुराना अंदाज है जैसा कि हम उनकी फिल्मों में देखते रहे हैं. अक्षय की डायलॉग डिलीवरी काफी फनी है साथ ही रोल भी बढ़िया है.

सारा अली खान ने वह कर दिखाया है,जो वो अपनी पिछली फिल्मों में नहीं कर पाई थीं. सारा ने अच्छी एक्टिंग की है, लेकिन उन्हें फिल्म में रोना अभी भी नहीं आता. सारा का काम ‘अतरंगी रे’ में काफी अच्छा है. उन्हें देखकर पता चलता है कि उन्होंने अपने रोल के लिए मेहनत की है. पिछली फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म में सारा अली खान अपने काम से चमकी है.

धनुष के नाम पुरी फिल्म

एक शख्स जिसने पूरी फिल्म को अपने नाम किया वह है धनुष. धनुष एक लाजवाब एक्टर हैं, इस बात में कोई शक नहीं है. उन्हें पर्दे पर काम करते हुए देखने के बाद मुंह से यही निकलता है कि ”एक ही तो दिल है यार कितनी बार जीतोगे?” हर एक सीन, हर एक फ्रेम में धनुष छाए हुए हैं उनके इमोशंस, उनका मस्तीभरा अंदाज, उनका शर्मीला अंदाज और यहां तक कि उनका गुस्सा भी आकर्षक है.

धनुष के डांस के तो क्या ही कहने वह तो लाजवाब है. कभी कभी धनुष को देखकर ऐसा लगता है कि हम रांझणा फ़िल्म देख रहे हैं. काफी सारे कॉन्टेंट रांझणा फिल्म के जैसा है. ऐसा कोई सीन नहीं है जिसमें धनुष हों और आप किसी और पर ध्यान दे पाएं. ‘अतरंगी रे’ में सीमा विस्वास, डिंपल हयाती और आशीष वर्मा संग अन्य एक्टर्स ने सपोर्टिंग रोल्स निभाए हैं. रिंकू की क्रूर नानी के रोल में सीमा विस्वास का काम अच्छा है. आशीष वर्मा ने विशु के दोस्त मधुसूदन की भूमिका निभाई है और उनकी कॉमिक टाइमिंग काफी अच्छी है. धनुष के साथ आशीष की केमिस्ट्री भी मजेदार रही है.

डायरेक्शन

आनंद एल राय कमाल के फिल्मकार हैं. वे अपनी फिल्मों की कहानी को बहुत ध्यान से चुनते हैं यह बात आपको ‘अतरंगी रे’ देखने के बाद समझ में आएगी, लेकिन साथ ही वह रिस्क लेने से भी पीछे नहीं हटते. यह बात भी फिल्म आपको बताती है. आनंद ने फिल्म को काफी मस्तीभरा बनाया है. कहानी इमोशंस, फन, रोमांच से भरी हुई है.

‘अतरंगी रे’ आपको हैरान करती है, आपको हंसाती है, आपको रुलाती भी है और कभी-कभी आप अपना माथा भी पीटने लगते हैं. हिमांशु शर्मा ने इस कहानी को काफी मजेदार अंदाज में लिखा है और आनंद ने अपनी फिल्म को सही में अतरंगी ढंग से बनाया है, जिसे देखकर आपको मजा आता है लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि इसमें कमियां नहीं हैं.

संगीत

फिल्म में ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया है और जब उनका म्यूज़िक हो तो गाने हिट हो जाते हैं. अतरंगी रे के गाने चका चक को हद से ज्यादा फेमस करने का श्रेय सारा अली खान को जाता है. ये गाना बढ़िया है इसमें कोई शक नहीं, लेकिन इसके अलावा तेरा रंग, लिटिल लिटिल, तुम्हें मोहब्बत है, रेट जरा सी, गर्दा और तूफान सी कुड़ी भी कम नहीं हैं. ये सारे गाने इमोशंस से भरे हैं, जो फिल्म का असर गहरा करते हैं. इन सभी गानों को इरशाद कामिल ने लिखा है. अतरंगी रे, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गई है.

कुल मिलाकर कहा जाए तो फ़िल्म दर्शकों को एंटरटेन करेगी. दर्शक इस फ़िल्म को देखकर हँसेंगे भी और रोएँगे भी. फ़िल्म को खूब एन्जॉय करेंगें.

ये लेखक के निजी विचार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *