Jio को भारी नुकसान: दिसंबर में 1.29 करोड़ ग्राहकों ने छोड़ा साथ, BSNL पर हुए मेहरबान

पिछले साल दिसंबर में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तीनों कंपनियों ने अपने प्री-पेड प्लान महंगे किए थे. एयरटेल के प्लान सबसे अधिक महंगे हुए थे, लेकिन नुकसान रिलांयस Jio को रहा है.

दिसंबर 2021 में जियो ने 1.29 ग्राहक गंवाए हैं, जबकि इस अवधि में Airtel और BSNL को नए ग्राहक मिले हैं. इस दौरान BSNL से 1.1 मिलियन यानी 11 लाख नए ग्राहक जुड़े हैं. दिसंबर 2021 के दौरान 8.54 मिलियन यानी 85.4 लाख मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी किए गए हैं. मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा एमएनपी अनुरोध किए गए.

TRAI कई नई रिपोर्ट के मुताबिक एक महीने में एक करोड़ से भी अधिक ग्राहकों को खोने के बाद भी बाजार में जियो की हिस्सादारी 36 फीसदी है जो कि सबसे अधिक है. दूसरे नंबर पर एयरटेल 30.81 फीसदी के साथ है जिसे दिसंबर 2021 में 4,50,000 से अधिक नए ग्राहक हासिल हुए हैं. तीसरे नंबर पर Vi है जिसका मार्केट शेयर 23 फीसदी है.दिसबंर 2021 में वोडोफोन आइडिया को 16 लाख ग्राहकों ने टाटा-बाय कहा है.

दिसंबर 2021 के लिए ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर में देश में एक्टिव वायरलेस सब्सक्राइबर की संख्या 1,154.62 मिलियन यानी  115.463 करोड़ रही, जबकि नवंबर में यह संख्या 1,167.50 मिलियन यानी 116.750 थी. ऐसे में दिसंबर में एक्टिव वायरलेस सब्सक्राइबर की संख्या में कमी हुई है.

टैरिफ महंगे होने का BSNL को हुआ फायदा

दिसंबर 2021 में सभी निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान महंगे किए थे, जबकि बीएसएनएल ने कई शानदार ऑफर दिए थे. BSNL के पास फिलहाल सभी सर्किल में 4जी नहीं है, जबकि निजी कंपनियों की 4जी सर्विस सभी सर्किल में है और BSNL  के लिए यही सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो रही है, लेकिन 4जी की लॉन्चिंग के बाद BSNL  के अच्छे दिन आने की उम्मीद जगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *