शनिवार को करतारपुर कॉरिडोर से पाकिस्तान के गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में दर्शन के लिए पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेटर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया है. सिद्धू की इस बयानबाजी पर अब सियासत शुरू हो गई है.
नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान पहुँचने पर पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के साथ-साथ करतारपुर साहिब के सीईओ ने उनका स्वागत किया. इस दौरान स्वागतकर्ताओं ने सिद्धू का स्वागत करते हुए कहा, ‘इमरान खाान की ओर से आपका स्वागत करता हूं.” इस पर सिद्धू ने जवाब दिया, ”इमरान खान मेरा बड़ा भाई है. उसने मुझे बहुत प्यार दिया है.”
सिद्धू के द्वारा इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताने के बाद से राजनीतिक पार्टियां सिद्धू पर मौखिक रूप से हमले करती जा रही है. एक तरफ जहाँ पंजाब चुनाव नजदीक है वहीं, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष द्वारा दिए गए इस बयान को मुद्दा बना सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी रोटी सेकना चाह रही हैं. आपको बात दें, नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान राजनीति में आने से पहले क्रिकेटर रहे हैं और अपने देश के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में दोनों में दोस्ताना संबंध होना लाजिमी है. लेकिन भारत-पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर यह बयान चर्चा का विषय बन गया है. साथ ही कुछ मीडिया हाउस द्वारा इस बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.