बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए लगभग 7 साल पूरे हो गये हैं. नीतीश सरकार अपने पूरे पुलिस महकमे को लेकर शराबबंदी को सफल बनाने में लगी हुई है. शराब को ढूंढने में ड्रोन से लेकर हेलिकॉप्टर तक लगा दिया गया है. लेकिन अब नीतीश की पुलिस ही इस पर पलीता लगाती दिख रही है. सहरसा जिला के नौहट्टा थाना क्षेत्र की घटना है जो शराबबंदी की पोल खोल रहा है.
यहाँ एक दारोगा अपने सिपाहियों के साथ मिलकर शराब पी रहा है. पुलिस की जिप्सी भी साथ में ही खड़ी है. शराब के साथ चखना भी चल रहा है. यह घटना रात का है. हालांकि घटना की जानकारी होने के बाद शराबी ASI उमाशंकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. सहरसा एसपी लिपि सिंह ने एक्शन लेते हुए डीएसपी संतोष कुमार को मामले के जांच का जिम्मा दिया है.
इससे पहले भी सहरसा जिला के एक थानेदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो सहरसा जिला के ही एक थानेदार जयशंकर प्रसाद का बताया गया. इस वीडियो में थानाध्यक्ष एक बार बाला के साथ डांस करते नजर आये थे. पास में एक बोतल भी रखी हुई थी जो दिखने में शराब की बोतल जैसी लग रही थी. यह वीडियो सामने आने के बाद एसपी लिपि सिंह ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया था.
इस तरह की घटनाएं और वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे पर भी सवाल उठने शुरू हो गये है. जिनके ऊपर विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी वहीं शराब और शबाब के नशे में मस्त होकर झूमते दिख रहे है. इन पुलिस वालों से शराब न पीने की शपथ भी दिलवाई जाती है.