उत्तर प्रदेश के सदर कोतवाली कासगंज में पुलिस द्वारा हिरासत में रखे 22 साल के युवक अल्ताफ की मौत को आत्महत्या बताया रहा है. ये मामले अब शक और सवालों के घेरे में आ गया है. आईपीएस अधिकारी रोहन बोत्रे के द्वारा दी जा रही “टोंटीं थ्योरी” के अनुसार अल्ताफ ने जैकेट की टोपी के डोरी से फंदा बनाकर बाथरूम में लगे एक टोंटीं (नल) से लटक कर फांसी लगा ली.
5 फिट 6 इंच का आदमी ढाई फुट ऊंची टोंटी से लटक कर मर गया: पुलिस
पुलिस के द्वारा इसे आत्महत्या बताने के बाद से यह मामला संदेह का विषय बन गया है. पुलिस ने दावा किया है कि अल्ताफ ने टॉयलेट का उपयोग करने के लिए कहा लेकिन जब वो वापस नहीं लौटा तो पुलिसकर्मी अंदर गए जहां वो टोंटीं से लगे फंदे में लटका था.
ध्यान देने वाली बात यह है कि अल्ताफ की लंबाई 5 फीट 6 इंच है जबकि नल की जमीन से ऊंचाई महज ढाई फिट. अब कई तरह के सवाल सामने आने लगे हैं.
सोशल मीडिया पर पुलिस का विरोध करते हुए लोगों ने कई तरह के सवाल किये. क्या अल्ताफ ने जमीन पर लेट कर फांसी लगाई? और वह नल एक 22 साल के युवक का भार उठाने के लायक है भी या नहीं? जिस डोरी से युवक ने फांसी लगाई वो जैकेट की टोपी की डोरी थी, क्या वो डोरी अल्ताफ का भार उठा सकने में सक्षम थी? इन तमाम सवालों ने कासगंज पुलिस के बेलगाम रवैये को कटघरे में ला दिया है.
टाइल्स लगाने का काम करता था, अल्ताफ
जानकारी के मुताबिक, अपने परिवार को आर्थिक रूप से संभालने के लिए अल्ताफ घरों में टाइल्स लगाने का काम करता था. एक घर में काम के दौरान, उस घर की एक नाबालिग लड़की गायब हो गयी. लड़की के परिजनों ने अल्ताफ द्वारा उस लड़की को अगवा किये जाने का शक जताया. इसी क्रम में कासगंज पुलिस ने अल्ताफ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और हवालात में उसकी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई.
परिवारवालों का आरोप है कि अल्ताफ को पुलिस वालों ने मार डाला और अब इसे आत्महत्या बता रही है. पिता चांद मियां कहते हैं कि जब वो कोतवाली पहुंचे तो उन्हें डांटकर भाग दिया गया. उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता.
युवक की मौत के बाद पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. यूपी चुनाव के समय इस मामले के सामने आने पर राजनीतिक माहौल भी गरमा रहा है. विपक्षी दलों ने बीजेपी को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव जहां इस मामले के लिए न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती ने घटना पर दुख जताते हुए पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाए है.
इसे भी पढ़ें: अब कासगंज! जारी है हिरासत में मौतों का सिलसिला