संजय जायसवाल और भीखू भाई दलसनिया ने आखिर किस हैसियत से बिहार विधानसभा का जायजा लिया: आरजेडी

बिहार विधानसभा भवन के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पटना पहुँच चुके हैं. इस कार्यक्रम में सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के नेता भी सम्मिलित होंगे. विधानसभा भवन को दुल्हन की तरह सजा कर तैयार किया गया है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के साथ लिखा कि “विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा और भीखू भाई दलसनिया के साथ बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष तैयारियों का जायजा लिया.”

इस पोस्ट के बाद लालू यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार को सवालों में घेरा. उन्होंने लिखा कि जब ये दोनों इस सदन के सदस्य नहीं है तो फिर किस हैसियत से यहां की तैयारियों का जायजा ले सकते हैं. यह कोई भाजपा का भवन है क्या?

खबर ये भी है कि इस कार्यक्रम में सम्बोधन के लिए नीतीश कुमार को 10 मिनट का समय दिया गया है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सिर्फ 3 मिनट का. इस बात से भी आरजेडी खेमा नाराज चल रहा है.

बिहार उपचुनाव को लेकर तेजस्वी काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं. ऐसे में इतनी नाराजगी के बावजूद भी तेजस्वी इस कार्यक्रम में भाग लेते हैं या अपनी चुनावी यात्रा को ही तरजीह देते हैं. ये देखना बेहद दिलचस्प होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *