बिहार समेत पूरे देश से कोरोना विस्फोट की खबरें लगातार आ रही है. बिहार में परिस्थितियाँ और भी भयावह है. बिहार के बड़े नेताओं की बात करें तो जीतनराम मांझी के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तरकिशोर प्रसाद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बड़ी बात ये है कि ये सभी नेता पिछले कई दिनों से लगातार बड़ी जनसभाओं को संबोधित करते रहे थे.
नेताओ के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय से भी दर्जन भर से ज्यादा अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक एडीजे स्पेशल ब्रांच सुनील कुमार, एडीजे एटीएस रविन्द्रन शंकरण और आईजी हेडक्वाटर विनय कुमार के साथ कम से कम दर्जन भर पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए है.
ज्ञात रहे कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले महीने से ही विभिन्न जिलों में समाज सुधार यात्रा को संबोधित कर रहे थे. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो रही थी. उसी प्रकार दोनों उपमुख्यमंत्री भी लगातार जनसभाओं में शामिल हो रहे थे. पूर्व उपमुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी अपने आवास पर महाभोज का आयोजन किया था जिसमें हजारों की संख्या में लोग दही-चुरा खाने पहुँचे थे. ज्ञात रहे कि मांझी अपनी पत्नी और बेटी समेत कोरोना संक्रमित हैं. उनके पीए और अंगरक्षक भी संक्रमित है.
जाहीर है इन आयोजनों में बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी लगाया जाता है जो इन नेताओं की सुरक्षा करते हैं.
ऐसे में सवाल है कि क्या बिहार में कोरोना फैलाने में नेताओं का बड़ा हाथ है?