बुधवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने उनसे जुड़े फर्मस् पर आयकर विभाग के छापे की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि उनसे जुड़े कुछ फर्मस् पर आयकर विभाग छापेमारी कर रही है. जिससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन रिश्तेदारों की फर्म के खिलाफ इस तरह की कारवाई से दुख होता है.
पवार ने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता की ये छापे राजनीतिक मंशा से हो रहे है या नहीं. उन्होंने बताया कि वो अपने टैक्स का भुगतान समय से करते है.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार अजीत पवार ने स्पष्ट किया कि उनकी तीन बहनों से संबंधित फर्मस् पर छापेमारी हुई है. जिनमें से एक कोल्हापुर में और अन्य दो पुणे में रहती हैं.