कोरोना से हुई मौतों के मामले में भारत तीसरे नंबर पर

भले ही देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले पिछले कुछ दिनों से घट रहे हैं मगर मौत के आंकड़ें डराने वाले हैं. बीते कुछ दिनों से भारत में लगातार मौत के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. विश्व भर में कोरोना महामारी से जान गवाने वालों की संख्या में भारत तीसरे नंबर पर आ चुका है. भारत में अबतक 05 लाख से अधिक लोगों की मौत कोरोना महामारी की वजह से हुई है.

बीते 24 घंटे में भारत में 1059 लोगों की मौत हुई है. बीते कुछ दिनों से लगातार हजार से अधिक मौत प्रत्येक दिन दर्ज किए जा रहे हैं. भारत में अबतक 5,01,114 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के आंकड़ों में 9.1 लाख मौत अमेरिका में जबकि 6.3 लाख मौत ब्राजील में हुई है. ये दोनों ही देश क्रमशः पहले और दूसरे नंबर पर हैं. जबकि रूस चौथे स्थान पर है, जहां 3.3 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. पाँचवे नंबर पर मेक्सिको है, जहां 3.07 लाख लोगों ने जान गंवाई है.

भारत में हुई मौतों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1.42 लाख मौतें हुई है. जबकि केरल में 57,296 मौत, कर्नाटक में 39,250 मौत, तमिलनाडु 37,696 मौत, दिल्ली में 25,952 मौत, पश्चिम बंगाल में 21,213 मौत, पंजाब में 17,392 मौत, उत्तर प्रदेश में 23,286 मौत, आंध्र प्रदेश में 14,641 मौत, गुजरात में 10,614 मौत, मध्य प्रदेश में 10,648 मौत, हरियाणा में 10,372 मौत और राजस्थान में 9,353 मौत हुई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 1.27 लाख नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,059 लोगों की मौत हुई है. हालांकि 2.30 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले दिन के मुकाबले नए केस में 21,442 यानी 14.35% की कमी हुई है. देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 4.20 करोड़ लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. वर्तमान में देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 13.31 लाख है.देश में शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट 7.98% दर्ज किया गया. इससे एक दिन पहले पॉजिटिविटी रेट 9.27% था.

देश में कोरोना से मौत का पहला मामला 12 मार्च 2020 को आया था. 2 अक्टूबर 2020 तक देश भर में कोरोना महामारी के चलते 1 लाख लोगों की जान चली गई थी. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 3.24 लाख लोगों की जान गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *