भारत बनाम न्यूजीलैंड के 3 टी20 मैच के सीरीज मे भारत ने 3-0 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया. इसी के साथ भारत ने पहली बार घरेलू टी-20 सीरीज में कीवी टीम को क्लीन स्वीप किया. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड के इस जोड़ी ने धमाकेदार जीत के साथ नए युग का ऐलान कर दिया है.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूज़ीलैंड को 185 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 17.2 ओवर में 111 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका. गुप्टिल ने 51 रनों की पारी खेली. भारत की ओर अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए. वहीं भारत कि ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 56 और ईशान किशन ने 29 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से इस मैच में कप्तानी कर रहे मिचेल सैंटनर ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए.
बतौर फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा की ये पहली टी-20 सीरीज थी, जिसमें उन्होंने कमाल किया है. साथ ही भारतीय टीम के नए हेड कोच बने राहुल द्रविड के कार्यकाल की शुरुआत भी जीत के साथ हुई है. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच मे जीत के साथ एक नया इतिहास भी रच दिया है. रोहित टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
इसी के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा फिफ्टी भी रोहित शर्मा के नाम हो गई हैं. उन्होंने 119 वें टी20 इंटरनेशनल मैच में ये कारनामा किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड संयुक्त तौर पर विराट कोहली और उनके नाम था. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बाबर आजम हैं उन्होंने 25 बार ये कारनामा किया है.