अरुणाचल प्रदेश में चीन और भारत के बीच तनाव बढ़ता हुआ प्रतीत हो रहा है. भारतीय थल सेना ने एलएसी के पास एल-70 विमान रोधी तोपें तैनात की हैं. सेना ने यहां एम-777 होवित्जर और स्वीडिश बोफोर्स तोपें पहले से तैनात कर रखी हैं.
एनडीटीवी इंडिया ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि अत्यंत हल्के एम-777 होवित्जर तोपों की तैनाती के बाद एल-70 विमान रोधी तोपों की तैनाती की गई है. जिसका उद्देश्य पूर्वी लद्दाख गतिरोध के बाद चीन के आक्रामक रुख का सामना करने के लिए गोले बरसाने की शक्ति में इजाफा करना है.
हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास बूम ला और यांगत्से के सीमा दर्रे के बीच चीन के सैनिको ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी.
बीते 10 अक्टूबर को भारत और चीन के बीच LAC पर 13वें दौर की बातचीत बेनतीजा रही थी. फिलहाल चीन और भारत के सीमा विवाद का कोई हल निकलते नहीं दिख रहा.