देश में कोरोना संक्रमण विकराल होता जा रहा है. कोरोना की तीसरी लहर की धमक चिंताजनक दौर में पहुँचती जा रही है. बीते चौबीस घंटे में देश भर में कोरोना के कुल 1.41 लाख मामलें आये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते दिन से 21 प्रतिशत अधिक संक्रमण के मामलें दर्ज हुए है. कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,53,68,372 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 285 संक्रमितों की मौत हो गई है. जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4,72,169 हो गई है. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 40,925 नए केस मिले हैं. मुंबई में 20,971 नए केस एक ही दिन में मिले हैं, जो कोरोना की शुरुआत से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही बंगाल में 18,213 और दिल्ली में 17,335 नए मामले पाए गए हैं.
वहीं बात अगर बिहार की करें तो बिहार में शुक्रवार को 3048 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 342 लोग ठीक हुए. इन बीच बिहार में 2 मरीजों की मौत भी हो गई. अब तक राज्य में 7.35 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 7.15 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 12,098 लोगों की मौत हो गई. वर्तमान में 8,489 मरीजों का इलाज चल रहा है.
ओमिक्रॉन के आंकड़ें
ओमिक्रॉन के मामले मे भी देश में तेजी से बढ़ रहें हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत के 27 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के कुल 3,071 मामले सामने आए हैं. जबकि ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या 1,203 हुई.
