भारत बनाम न्यूजीलैंड के 3 टी20 मैच के सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है. रांची मे हो रहे इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी. इस टीम की कप्तानी अब रोहित शर्मा के हाथ में है और हिटमैन के आते ही टीम ने कमाल मचाना शुरू कर दिया है. तीन मैचों कि इस सीरीज में नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली है. विश्व कप में मिली हार के बाद भारतीय टीम के लिए इस सीरीज में जीत दर्ज करना काफी जरूरी था.
शुक्रवार को रांची में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी. कीवी टीम ने पहले 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 84 रन बना लिए थे. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 20 ओवर की समाप्ति तक स्कोर 153 पर ही रोक लिया. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली.
स्कोर का पीछा करते हुए भारत को धमाकेदार शुरुवात मिली. केएल राहुल ने 49 गेंदों में 65 रन और रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 55 रनों कि पारी खेली. रोहित और राहुल दोनों ने 13 ओवरों में 117 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. ये शतकीय साझेदारी दोनों खिलाड़ियों के बीच टी20 फॉर्मेट में 5वीं शतकीय साझेदारी थी. टीम इंडिया ने 16 गेंद बाकी रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. अपना डेब्यू मैच खेलने वाले हर्षल पटेल रहे मैन ऑफ द मैच रहे. हर्षल ने चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए.
बता दें कि तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने पहले दो मुकाबले जीत लिए हैं. अब इस सीरीज का अंतिम मैच रविवार 21 नवंबर को खेल जाएगा. टी20 सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला टेस्ट मैच 25 से 29 नवंबर के बीच कानपुर में जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 दिसंबर के बीच मुंबई में खेला जाएगा. ये टेस्ट सीरीज आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जानी है, जिसकी मौजूदा चैंपियन टीम न्यूजीलैंड ही है, जिसने भारत को हराया था.