रूस-यूक्रेन जंग के चलते भारतीय वायुसेना ने ब्रिटेन में होने वाले बहुदेशीय युद्धाभ्यास में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. वायुसेना के विमान इस हवाई अभ्यास में हिस्सा नहीं लेंगे. भारतीय वायुसेना ने शनिवार को ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. खास बात है कि इस अभ्यास में भारत लड़ाकू विमान तेजस के साथ शामिल होने जा रहा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, वायुसेना ने कहा था कि यह अभ्यास तेजस विमान को अपनी ताकत प्रदर्शित करने का मंच उपलब्ध कराएगा.
वायुसेना ने ट्वीट किया, ‘ताजा घटनाओं को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने यूनाइटेड किंगडम में बहु राष्ट्रीय हवाई अभ्यास कोबरा वॉरियर 2022 में अपने विमान तैनात नहीं करने का फैसला किया है.’ भारत की ओर से 5 हल्के लड़ाकू विमान तेजस शामिल होने वाले थे. भाषा के अनुसार, वायुसेना ने बुधवार को कहा कि ‘कोबरा वारियर 22’ अभ्यास का लक्ष्य अभियानगत अवसर मुहैया करना और भाग ले रही वायुसेनाओं के बीच सर्वश्रेष्ठ गतिविधियां साझा करना है.
ब्रिटेन के वडिंगटन में होने वाला यह सैन्य कार्यक्रम 6 मार्च से शूरू होकर 27 मार्च तक चलेगा. ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स के अलावा सऊदी अरब, बेल्जियम और स्वीडन भी शामिल होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोबरा वॉरियर ब्रिटेन में रॉयल एयर फोर्स की तरफ से एक दशक से कराया जा रहा सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास है.