रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की संभावना के मद्देनजर यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने ताजा एडवाइज़री जारी की है. इसमें कहा गया है कि जिन भारतीय नागरिकों का यहां रहना जरूरी ना हो, वे अस्थाई तौर पर देश लौट जाएं. इसके अलावा सभी भारतीय स्टूडेंट्स को भी देश लौटने को कहा गया है.
देश वापसी के लिए उपलब्ध कमर्शियल फ्लाइट्स और चार्टर उड़ानों का इस्तेमाल करने को कहा गया है. भारतीय छात्रों को अपने स्टूडेंट कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ संपर्क में रहने के निर्देश भी दिए गए हैं. इस एडवाइजरी के बाद छात्रों के परिजनों की परेशानी भी बढ़ गई है. आगामी 26 फरवरी तक की एयर इंडिया की फ्लाइट बुक हो चुकी है. यूक्रेन की राजधानी कीव से दिल्ली तक का किराया पहले 22 हजार रुपए था. वह अब बढ़कर 65 हजार रुपए हो गया है.

इसके अलावा दूसरी ऐसी फ्लाइट जो लंबे रास्ते से दिल्ली पहुंचती हैं उनका भी किराया अधिक है. भारतीय दूतावास की एडवाइजरी के बाद वहां पढ़ने वाले भारतीय छात्र तथा उनके परिजन तनाव में आ गए हैं. यूक्रेन में देश के करीब 18 हजार छात्र सिर्फ मेडिकल की पढ़ाई करते हैं.