‘यूक्रेन-रूस’ के तनाव के बीच भारतीय छात्रों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह: भारतीय दूतावास ‘कीव’

यूक्रेन और रूस के बीच जंग की आहट पूरे दुनिया भर में सुनी जा रही है. इस बीच भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है. यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद भारतीय दूतावास ने एक ए़डवाइजरी जारी करते हुए खास तौर पर यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों को भारत लौटने को कहा है. यह ए़डवाइजरी रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ रहे तनाव और जंग की आशंका के मद्देनजर जारी किया गया है. इससे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, नॉर्वे, जापान, लातविया और डेनमार्क जैसे देशों ने अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दे चुके हैं.

भारतीय दूतावास द्वारा जारी किए गए लेटर में लिखा गया है कि यूक्रेन के मौजूदा अनिश्चित माहौल को देखते हुए भारतीय नागरिकों, खासकर छात्रों को यूक्रेन छोड़कर अस्थायी तौर पर स्वदेश लौटने की सलाह दी जा रही है. लेटर में यह भी कहा गया है कि भारतीय नागरिक बिना किसी जरूरी काम के यूक्रेन की यात्रा न करें और वहां मौजूद नागरिक भी अनावश्यक घर से बाहर न जाएं.

हालांकि यूक्रेन में मौजूद छात्रों का कहना है कि भारत ने यह नोटिस जारी करने में देर कर दी है. यूक्रेन में करीब 20 हजार से अधिक भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. राजधानी कीव में पढ़ रहे अंशुल ने बताया कि अबतक यूक्रेन से वापस भारत लौटने वाले फ्लाइट की टिकट के दाम हद से ज्यादा बढ़ गए हैं. ऐसे में छात्रों की मजबूरी है कि वे इतने महगे टिकट खरीद कर वापस अपने देश लौटे.

भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद भारतीय नागरिकों से यह भी अपील की है कि वो अपनी मौजूदगी के बारे में दूतावास को जानकारी देते रहें, ताकि जरूरत पड़ने पर उन तक मदद पहुंचाई जा सके। इसमें कहा गया है कि भारतीय दूतावास अपने नागरिकों की मदद करने के लिए यूक्रेन में अपना सामान्य कामकाज जारी रखेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *