देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. पूरे देश भर में पिछले 24 घंटे में 37,379 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 34,960,261 पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 1,71,830 हो गई है. जबकि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 124 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना की वजह से 4,82,017 लोग मर चुके हैं. पूरे देश कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. सोमवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसर देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों में 22.5 फीसदी का उछाल देखा गया है. इस तरह देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.24% हो गया है.

महाराष्ट्र, दिल्ली और बिहार समेत देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ रहे हैं. एक्टिव केसों की संख्या में महज दो सप्ताह के भीतर ही एक लाख का इजाफा हो गया है. नए केसों में तेजी के चलते रिकवरी रेट भी लगातार घट रही है. वर्तमान में कोरोना का रिकवरी रेट 98.13% ही रह गया है. कोरोना केसों में तेजी डराने वाली है और कई राज्यों में इससे निपटने के लिए प्रतिबंधों की शुरुआत हो चुकी है.
क्या कहते हैं पिछले एक सप्ताह के आंकड़ें
पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के 1,38,221 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 28 दिसंबर को 9,195, 29 दिसंबर को 13,154, 30 दिसंबर को 16,764, 31 दिसंबर को 22,775, 1 जनवरी को 27,553, 2 जनवरी को 33750 और 3 जनवरी को 37,379 नए मामले दर्ज किए गए हैं. भारत के ज्यादातर राज्यों में कोरोना संक्रमितों की बाढ़ सी आ गई है. संक्रमितों में एक बार फिर से डेल्टा प्लस वैरिएंट देखा जा रहा है.
राज्यों का हाल
- दिल्ली : देश कि राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4099 नए मरीज मिले हैं. एक दिन पहले की तुलना में यह करीब 28 फीसदी ज्यादा हैं. इतना ही नहीं, दिली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजवीरल भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उन्होंने इस बात कि सूचना अपने ट्विटर हैन्डल से दी. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के चलते यह फैसला लिया गया है. दिल्ली में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लागू है. वहीं दिल्ली के हिन्दू राव अस्पताल में 12 डॉक्टर और 3 नर्सींग ऑफिसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन के 382 मामले सामने या चुके हैं.
- महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 12,160 नए मामलों ने हड़कंप मचा दिया. राज्य में 24 घंटों के भीतर 11 मौतें भी दर्ज की गईं.इनमें से अकेले मुंबई में ही 8082 नए कोविड केस सामने आए और 2 लोगों की मौत हुई. साथ ही राज्य में 68 नए ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई, जिसमें 40 मरीज मुंबई में ही निकले.
- पश्चिम बंगाल : यहाँ सोमवार को 6078 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 13 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में कुल 16.55 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. जबकि कुल 19,794 लोगों की मौत हो गई. वर्तमान में 20,186 मरीजों का इलाज चल रहा है.
- पंजाब : कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पंजाब सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने, शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने और सिनेमाघरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने का फैसला किया. रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक सभी गैर-जरूरी गतिविधियों के लिए लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. पंजाब के एक मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना विस्फोट हुआ है जहाँ100 से ज्यादा स्टूडेंट संक्रमित हो गए हैं.
- बिहार : बिहार में बीते छह दिनों के दौरान कोरोना बहुत तेजी से फैला है. 29 दिसंबर 2021 को बिहार में कोरोना के 77 संक्रमित मरीज मिले थे. 30 दिसंबर 2021 को मिले नए संक्रमितों की संख्या 132 थी. इनमें से 142 केस पटना में मिले. वहीं नए साल के पहले दिन फिर 281 नए मरीज मिले. दो जनवरी को तो कोरोना के 352 नए मामलों के साथ कोरोना का विस्फोट ही हो गया. अंतिम आंकड़ों के अनुसार तीन जनवरी को भी 344 नए मामले मिले. वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
- केरल : सोमवार को कराल में 2560 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 30 लोगों की मौत हो गई. केरल राज्य में अबतक 52.54 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. जबकि 48,184 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल केरल में 19,359 मरीजों का इलाज चल रहा है.
- झारखंड : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट हो गयी है़. कोरोना की रफ्तार को देखते हुए सरकार ने फिर से पाबंदियां लगा दी है. 15 जनवरी तक स्कूल कॉलेज समेत अन्य कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. इसके अलावा दुकानें सिर्फ 8 बजे तक ही खुलेगी. ये निर्णय राज्य में चार जनवरी से 15 जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेंगे.
- अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह : अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,763 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. संक्रमित पाए गए 20 लोगों में से 10 ने हाल ही में यात्रा की थी.
ओमिक्रॉन का असर
ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले भी देश में तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. पूरे देश में ओमिक्रॉन के अब तक 1892 मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 568 दर्ज किए गए हैं, दूसरे नंबर पर दिल्ली 382 मामलों के साथ है. हालांकि, ओमिक्रॉन के 766 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, तमिलनाडु में 121, तेलंगाना में 67, कर्नाटक में 64, हरियाणा में 63, ओडिशा में 37, पश्चिम बंगाल में 20, आंध्र प्रदेश में 17, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 8, गोवा में 5, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान एंड निकोबार में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1, पंजाब में एक मामला दर्ज किया गया है.
