क्या देश की अर्थव्यवस्था अभी भी संकट में है? इस मुद्दे पर नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अभी भी साल 2019 के स्तर से नीचे है. उन्होंने अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लोग अभी आर्थिक तौर पर बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं.
अभिजीत बनर्जी शनिवार को अहमदाबाद यूनिवर्सिटी के 11वें दीक्षांत समारोह में वर्चुअली जुड़े थे. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आर्थिक संकट अभी भी पहले जैसा ही है. आप ऐसे स्थान पर हैं, जहां आप देश को वापस दे सकते हैं. समाज को इसकी जरूरत है.
संकट में अभी भी है इकोनॉमी
अभिजीत बनर्जी ने कहा कि आर्थिक तौर पर लोग भारत में काफी ‘परेशानी’ से गुजर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में पश्चिम बंगाल की यात्रा के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया. अभिजीत बनर्जी की मानें तो लोगों की छोटी आकांक्षाएं अब और भी छोटी हो गई हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों में पिछले दिनों कुछ वक्त बिताया था.
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत बनर्जी ने देश की अर्थव्यवस्था को 2019 के स्तर से नीचे बताते हुए यह भी कहा कि हम यह नहीं जानते कि कितनी नीचे है लेकिन यह काफी निचले स्तर पर है. मैं इसके लिए किसी को दोष नहीं दे रहा सिर्फ अपनी बात कह रहा हूं.
ये लेखक के निजी विचार है.