आय से अधिक संपत्ति के मामले में खनन एवं भूतत्व विभाग के उपनिदेशक के ठिकानों पर छापेमारी

आर्थिक अपराध इकाई-इओयू ने खनन एवं भूतत्व विभाग के उपनिदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के ठिकानो पर छापेमारी कर आय से अधिक सम्पत्ति का खुलासा किया है.

पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के वेदनगर स्थित किराए के मकान की तलाशी में बैंक के कागजात और अन्य वितीय दस्तावेज प्राप्त हुए. औरंगाबाद जिला मुख्यालय के महाराणा प्रताप नगर स्थित मकान में आर्थिक अपराध इकाई की टीम सोमवार सुबह से छापेमारी कर रही है. टीम के अधिकारी मकान के सभी कमरों की तलाशी ले रहे हैं. घर में रहे आलमीरा एवं दीवान को खोलवाकर तलाशी ली जा रही है. छापेमारी के दौरान टीम के अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.

उपलब्ध दस्तावेज के अनुसार पत्नी तथा अन्य कई परिजनों के नाम से एसबीआई,बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, में कई बचत खाता, फ़िक्स्ड डिपॉजिट और पीपीएफ खाता में भारी राशि जमा किया गया है.

उपनिदेशक एवं उनकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं

छापेमारी के दौरान उपनिदेशक एवं उनकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थे. घर में एक नौकर एवं किराएदार रहते हैं. छापेमारी की सूचना पर उपनिदेशक के कुछ रिश्तेदार पहुंचे थे इनलोगों की मौजूदगी में इओयू की टीम छापेमारी कर रही है. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में इओयू के द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *