पीएम किसान निधि योजना का सत्यापन सोशल ऑडिट के माध्यम से होगा: नीतीश

बिहार सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 6000 रुपये सालाना राशि का फायदा सही जरूरतमंदों को देने के लिए सूबे में सभी तबके के किसानों का सोशल ऑडिट (सामाजिक अंकेक्षण) कराने का निर्णय लिया गया. इस दौरान योजना से जुड़े किसानों का सत्यापन किया जाएगा. यह काम ग्रामसभा स्तर पर पंचायत राज संस्थाओं की मदद से किया जाएगा. इस संबंध में कृषि सचिव डॉ. एन. सरवण कुमार द्वारा सभी डीएम को निर्देश दिया गया है.

भागलपुर जिले में 2,61,068 किसानों को मिल रहा है इस योजना का लाभ

विभाग सचिव ने 60 दिनों के अंदर पंचायती राज संस्थाओं के सहयोग से सोशल ऑडिट कराने का निर्देश दिया है. भागलपुर में 2,61,068 किसानों को अभी इस योजना का लाभ मिल रहा है जबकि एडीएम स्तर से 2,61,167 किसानों को लाभ देने के लिए कहा गया था. शेष 99 किसानों को लाभ देने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. योजना का लाभ लेने के लिए विभाग की वेबसाइट पर 4,10,364 अर्जियां आयीं. जिनमें मानक को पूरा नहीं करने पर कृषि समन्वयक द्वारा आरंभिक चरण में ही रद्द कर दी गई.

लाभुकों की सूची राजस्व गांव व पंचायत स्तर पर प्रदर्शित होगी

जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण कांत झा ने बताया कि सूबे में 2018 से यह योजना शुरू है. इससे उन सभी रैयत किसान परिवार को जोड़ना है, जिनके नाम से खेती योग्य भूमि रिकॉर्ड के अनुसार हो. सामाजिक अंकेक्षण 60 दिनों के भीतर किया जाना है. सूची में जो योग्य रैयत किसान परिवार छूट गए हैं, उन्हें इस योजना में शामिल किया जाएगा तथा अपात्र किसानों की पहचान की जाएगी.भागलपुर में एक मार्च से सोशल ऑडिट का काम शुरू हो सकता है.सीएम के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद फाइल पर डीएम की अनुमति ली जाएगी फिर इसे पंचायती राज पदाधिकारी को सहयोग के लिए भेजा जाएगा.

क्यों किया जाएगा सोशल ऑडिट ?

योजना से लाभ के लिए इस बार जमीन की अपडेट रसीद साइट पर अपलोड करना है. पहले वंशावली व एलपीसी पर भी लाभ मिल जाता था. सोशल ऑडिट में पति-पत्नी या बच्चे के नाम से अलग-अलग ले रहे लाभ का पता चलेगा. इस योजना में परिवार में एक सदस्य को ही लाभ मिलना है. आधार कार्ड के वेरिफिकेशन से इनकम टैक्सपेयी होने का सबूत मिलेगा और उस आधार पर भी लाभुकों का नाम कटेगा. जबकि कई नये किसानों के नाम भी जुटेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *